भजन: बाबा करले तू इत्थे भी नजर भगत कोई रोता होवेगा – Bhajan: Baba Karle Tu Ithe Bhi Nazar Bhagat Koi Rota Hoyega | गाने के बोल हर दिन अपडेट होते हैं


बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा,
आया होगा हार के वो हर डगर,
आया होगा हार के वो हर डगर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
तेरी दुनिया में नहीं आता,
बाबा कोई काम है,
कहते है खाटू विच,
मिलता आराम है,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
मैं भी हार के आया था बाबा,
कभी तेरे द्वार पे,
सर पे रखा था मेरे,
हाथ तूने प्यार से,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
मेरी बिगड़ी बनाई,
अब इनकी बनानी है,
यूँ ही नहीं बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है,
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर,
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
तेरी पड़ेगी नजर,
दुनिया फेरेगी नजर,
तेरी ही कृपा का बाबा,
होवेगा असर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा,
आया होगा हार के वो हर डगर,
आया होगा हार के वो हर डगर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करलें तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
यह भी जानें
Bhajan Shri Krishna BhajanBhrij BhajanBal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Shyam BhajanIskcon BhajanPhagun Mela BhajanRadhashtami Bhajan
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।
और भी बेहतरीन गाने के बोल यहां देखें: https://1.sotailoc.com/Lyric
विषय से संबंधित खोजें भजन: बाबा करले तू इत्थे भी नजर भगत कोई रोता होवेगा – Bhajan: Baba Karle Tu Ithe Bhi Nazar Bhagat Koi Rota Hoyega
#भजन #बब #करल #त #इतथ #भ #नजर #भगत #कई #रत #हवग #Bhajan #Baba #Karle #Ithe #Bhi #Nazar #Bhagat #Koi #Rota #Hoyega
भजन: बाबा करले तू इत्थे भी नजर भगत कोई रोता होवेगा – Bhajan: Baba Karle Tu Ithe Bhi Nazar Bhagat Koi Rota Hoyega
हम आशा है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी मूल्य लेकर आई है।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद