शिव भजन: जपो बम बम रटो बम बम – Japo Bum Bum Rato Bum Bum | गाने के बोल हर दिन अपडेट होते हैं


जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
है भोले दानी महाज्ञानी,
नहीं इनका कोई सानी,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी भक्ति में डूबे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
माँ रेवा का हर एक कंकड़,
विराजे जिसमे शिव शंकर,
ये देवों के महादेवा,
ये देवों के महादेवा,
बजाए डमरू डम डम डम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
मैं भोले बाबा का मंगता हूँ,
मेरी झोली भरी रहती,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
रहूँ चरणों में मैं हरदम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
चमकता माथे पे चंदा,
जटाओं से बहे गंगा,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
दुखो का बोझ होता कम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥
यह भी जानें
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanJyotirling BhajanShiv Vivah Bhajan
इस भजन को भविष्य के लिए सुरक्षित / बुकमार्क करें
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।
और भी बेहतरीन गाने के बोल यहां देखें: यहां देखें
विषय से संबंधित खोजें शिव भजन: जपो बम बम रटो बम बम – Japo Bum Bum Rato Bum Bum
#शव #भजन #जप #बम #बम #रट #बम #बम #Japo #Bum #Bum #Rato #Bum #Bum
शिव भजन: जपो बम बम रटो बम बम – Japo Bum Bum Rato Bum Bum
https://1.sotailoc.com आशा है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी मूल्य लेकर आई है।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद